Internet Cookies Kya Hoti Hai - Cookies क्या है
Internet Cookies के माध्यम से उपयोगकर्ता की जानकारी Store की जाती है. इसका इस्तेमाल ज्यादतार यूजर के इनपुट रूप से जब उपयोगकर्ता किसी Website को Visit करता है तो Web के Pass उसकी कोई Information नहीं होती है. लेकिन Cookies के द्वारा किसी भी उपयोगकर्ता की Information Store करना संभव है.
जब भी हम अपने ब्राउज़र की सेटिंग में जाकर देखते है तो आपको clear ब्राउज़र cookie का option आता है | यहाँ आप अपने इन्टरनेट पर allow की गई cookie का पूरा विवरण देख सकते है | cookie एक simple सी टेक्स्ट फाइल होती है जब आप किसी भी सिक्योर साईट का इस्तेमाल करते है तो ये आपके ब्राउज़िंग हिस्ट्री को सेव करके रखती है
Cookie को और भी बेहतर तरीके से समझने के लिये आप हमारे ये दिया गया वीडियो देख सकते है, इस वीडियो में हमने आपको cookie की पुरी सेटिंग्स को केसे किया जाता है बो दिखाया गया है
Comments
Post a Comment