End to End Encryption क्या है - End to End Encryption कैसे काम करता है - Whatsapp में End to End Encryption कैसे काम करता है

 End to End Encryption क्या है


नमस्कार दोस्तों आपने कितनी बार ये देखा या सुना होगा End to End Encryption अप्लाई, ये होता क्या है कैसे कम करता है और क्या हमारे लिये ये जरुरी होता है | हम आज इस लेख में जानेंगे End to End Encryption के बारे में वो सब कुछ जो आपको जानना जरुरी है | दोस्तों जब हम कंप्यूटर और टेक्नोलॉजी की बात करते है तो हम डाटा और प्राइवेसी के बारे में भी बात करते है और जब बात आती है हमारी अपनी निजी प्राइवेसी की या हमारे डेटा की सुरक्षा की तो हम बात करते है Encryption की, यह एक ऐसी तकनीक है जिसका इस्तेमाल डाटा की सुरक्षा या कहे की अपनी निजी प्राइवेट जानकारी की सुरक्षा के लिये इस्तेमाल किया जाता है, और जब ये इतना जरुरी कार्य करता है तो यह आपके लिये जानना बहुत ही जरुरी है की ये कैसे एक सिस्टम में काम करता है |

तो अबसे आपको जहां भी किसी App में या वेबसाइट पर आपको End to End Encryption लिखा हुआ दिखे तो आप समझ सकते है की उस App या वेबसाइट पर आपके डाटा अथवा जानकारी की सुरक्षा की बात हो रही है और उससे Encrypt किया जा रहा है|

End to End Encryption कैसे काम करता है 

End to End Encryption एक ऐसी तकनीक है, जो दो लोगों के बीच होने वाली बातचीत या कहे की आप जब किसी से इंटेरनेट के माध्यम से बात करते है तो उस बात को कोई तीसरा व्यक्ति देख या समझ नहीं सकता है | Encrypt करने के मतलब होता है की आपकी बात को आपके मैसेज को Code करके या कहें की एक ऐसे फॉर्मेट में बदल दिया जाता है जिससे कोई समझ या देख नहीं सकता है और आप जिस व्यक्ति को वो मैसेज कर रहे है सिर्फ वो ही व्यक्ति का डिवाइस सिस्टम ही उसको डिकोड या खे की Decrypt कर सकता है और उसको पढ़ सकता है | इस पुरी प्रक्रिया को ही कहा जाता है End to End Encryption 

End-to-End Encryption की जरुरत 

  1. आपकी निजी जानकारी की पूर्ण सुरक्षा करता है
  2. कोई कंपनी आपकी जानकारी को देख नहीं सकती है और न ही उसका इस्तेमाल कर सकती है
  3. आपके डाटा को चोरी होने से बचाता है
  4. आपके निजी जानकारी और सम्पूर्ण डाटा को सुरक्षा प्रदान करता है 

WhatsApp में End to End Encryption कैसे काम करता है 

दोस्तों आपने Whatsapp में ये मैसेज कभी ना कभी जरुर देखा होगा Messages and Calls are end to end encrypted. No one outside of this chat, not even WhatsApp, can read or listen to them. इसका पूरा क्या मतलब होता है आज आपको सरल भाषा में हम बतायेंगे |

जब भी हम किसी से Whatsapp पर बात करते है या फोटो, वीडियो, कॉल करते है यह in सबको प्राइवेट रखता है और यहाँ तक की आपके service provider को भी नही पता चलता की अपने क्या भेजा है | Whatsapp भी ये दावा करता है की वो आपके द्वारा साझा की गई जानकारी को नहीं देखता है, जब भी आप Whatsapp पर किसी से बात करते है तो आपकी बातें Encrypt कर जिसको आप मैसेज कर रहे है उसको भेज देता है और बीच में कोई भी इसको नहीं देख सकता है | इस Encryption का इस्तेमाल करने के लिये बहुत सी अलग अलग प्रकार की Algorithm का इस्तेमाल किया जाता है जोकि अलग अलग Keys की मदद से आपके डाटा को Encrypt या Decrypt करती है |
 

End to End Encryption का इस्तेमाल अभी कौन कौन करता है   

  • WhatsApp
  • Zoom
  • Telegram
  • Facebook Messenger 
  • Signal
  • Viber

और भी कही सारे प्लेटफार्म इस टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल करते है हमने आपको कुछ ऐसे Apps के बारे में आपको बताया है जिसका इस्तेमाल या तो आपने किया होगा या इनको कभी न कभी जरुर सुना होगा |

Comments