IMEI Number क्या है - IMEI Number को कैसे पता करें - IMEI Number कैसे काम करता है - What is IMEI Number in Hindi
IMEI Number क्या है
IMEI Number जिसका पूरा नाम है International Mobile Equipment Identity. ये एक ऐसा नंबर है जो की सभी मोबाइलों में अलग अलग होता है | आप जितनी बार भी नया फ़ोन लेते है उतनी बार आपको ये नंबर मोबाइल के बॉक्स पर डिटेल में जरुर मिलता होगा | अगर आपका फ़ोन कही चोरी हो जाता है तो आप अपने service provider को यह नंबर बता कर फ़ोन को नंबर को block कर सकते है | IMEI नंबर की मदद से आप डिवाइस को block भी कर सकते है. IMEI नंबर की मदद से ही आप अपने फ़ोन का पता भी लगा सकते है
IMEI Number को कैसे पता करें
जैसा की हमने आपको बताया की हर एक फ़ोन का IMEI नंबर अलग होता है और अलग अलग फ़ोन में इसको पता करने के लिये option भी अलग ही होता है|
पहले ज्यादातर फ़ोन में इस नंबर को पता करने के लिये मोबाइल फ़ोन में *#06# dail किया जाता था लेकिन अब एंड्राइड फ़ोन आ जाने के बाद आपको फ़ोन की सेटिंग्स में जाकर About Phone पर क्लिक करना होता है हम आपको अपने फ़ोन का screenshot यहाँ लगा कर दिखा रहे है इससे आपको और अंदाजा हो जायेगा की आप अपने फ़ोन में IMEI को कैसे देख सकते है
Comments
Post a Comment