How to unsubscribe emails || How to delete all promotional & social emails || How to stop all unwanted emails

 How to unsubscribe emails

How to delete all promotional & social mail

 How to stop all unwanted mails

दोस्तों आजकल जीमेल सबसे ज्यादा इस्तेमाल होने वाले टूल्स में से एक है जो कि लगभग सभी लोगों के मोबाइल फोंस में पाया जाता है इसकी मदद से ही हम गूगल एंड्राइड को चला पाते हैं और इसकी ही मदद से हम अपने प्रोफेशनल जिंदगी में कम्युनिकेशन को बेहतर ढंग से कर पाते हैं लेकिन आजकल आपने देखा होगा दोस्तों पहले जहां हम किसी भी वेबसाइट पर कोई फॉर्म या जब अपनी एंट्री करते थे तो वहां पर रजिस्ट्रेशन का एक पूरा फॉर्म ओपन होता था जिसमें हम अपनी व्यक्तिगत जानकारी भरकर एक आईडी और पासवर्ड जनरेट करते थे ताकि जितने समय तक खामोश वेबसाइट का इस्तेमाल करने वाले हो उतने समय के लिए हमें वह आईडी और पासवर्ड याद रखने होते थे या सेव करके रखने होते थे लेकिन जैसे-जैसे तकनीकी दुनिया एडवांस होती जा रही है वैसे-वैसे किसी भी वेबसाइट पर लॉगइन करने के माध्यम में ईमेल आईडी फेसबुक टि्वटर या अन्य कोई भी व्यवसाय का अकाउंट को माध्यम बनाना शुरू कर दिया गया है अब जैसे ही हम हमारे जीमेल अकाउंट से किसी भी वेबसाइट पर लॉगइन करते हैं तो वह वेबसाइट स्वता ही जीमेल के कुछ क्रैडेंशियल्स ले लेती है जैसे कि नाम पता ईमेल आईडी आदि आदि और उस दिन के बाद से ही दोस्तों हमें उस वेबसाइट और कंपनी से संबंधित ईमेल साना शुरू हो जाते हैं अब तो अगर वह वेबसाइट हमारे किसी विशेष कार्य के लिए है तब तो हम उनके ईमेल्स को महत्व देते हैं और उसे कम्युनिकेशन का जरिया बना लेते हैं लेकिन कुछ ऐसी वेबसाइट जहां पर हम जीमेल से लॉगिन कर लेते हैं और बाद में डिजिटल मार्केटिंग ईमेल मार्केटिंग आदि आदि की मदद से वह सभी वेबसाइट हमें निरंतर या कहे दिन में कई बार ईमेल्स को भेजती है जो क प्रोफेशनल मेल होते हैं कुछ हमारे काम के होते हैं और कुछ बिल्कुल भी हमारे काम के नहीं होते हैं

            इस प्रकार से जितनी भी वेबसाइट पर हम लॉगइन करते हैं जीमेल के माध्यम से उतनी ही वेबसाइट हमारे जीमेल के इनबॉक्स को मैसेज से भर देती है अब ऐसे में जब जीमेल हमें अकेले 15gb का ही फ्री डाटा या कहें कि स्पेस देता है तो हमें उसे मैनेज करने के लिए यह सारे ईमेल्स एक-एक करके डिलीट करने पड़ते हैं ऐसे में हमारा बहुत ज्यादा वक्त जाया होता है अब दोस्तों इन को हटाने के बहुत से तरीके हैं लेकिन आज जो हम सबसे अच्छा तरीका आपको बता रहे हैं हमने हमारे युटुब चैनल का एक वीडियो भी लगाया हुआ है आप उस के माध्यम से भी देख सकते हैं कि कैसे आप इन मैसेज को डिलीट कर सकते हैं बहुत ही आसान प्रकार है मैं आपको क्रमशाह एक-एक करके बताता हूं

1. आप सबसे पहले इनबॉक्स में जहां सर्च मार दिया होता है उसके राइट साइड में क्लिक करें आपको एक पॉपअप विंडो दिखाई देगी।
2. इस में चौथे स्थान पर जहां लिखा है इस द वर्ल्ड उस पर अंग्रेजी भाषा में अनसब्सक्राइब लिख दीजिए इसके बाद एंटर मारिए कुछ ही सेकंड ओ में आप देखेंगे कि काफी सारे प्रोफेशनल ईमेल्स जिनके अंदर अनसब्सक्राइब शब्द का इस्तेमाल किया गया होगा वह सभी फिल्टर होकर आपके सामने आ जाएंगे अब आप इन सभी को सिलेक्ट करके अगर डिलीट नहीं करना चाहते हैं तो कोई फोल्डर बनाकर उसमें ट्रांसफर कर सकते हैं जिससे आपका इनबॉक्स खाली हो जाएगा यह सेलेक्ट करके आप इन्हें हमेशा के लिए डिलीट कर सकते हैं यह कार्य बहुत ही कम समय में पूर्ण हो जाता है और आप अपने जीमेल को सही तरीके से इस्तेमाल कर पाते हैं

मैं आशा करता हूं इस कॉलम में दी गई जानकारी आपके काम आएगी आपकी सहायता करेगी ऐसी मुझे उम्मीद है। धन्यवाद



Comments