Cloud Computing Kya hota hai - What is cloud computing - Cloud Computing क्या है - Cloud Computing in Hindi
What is cloud computing?
क्लाउड कंप्यूटिंग क्या है आइए जानते हैं इसके बारे में क्लाउड कंप्यूटिंग एक ऐसी तकनीक है जिसके माध्यम से आप डाटा एवं प्रोग्राम को इंटरनेट के माध्यम से इंटरनेट के डाटा सर्वर पर उसको सुरक्षित सेव कर सकते हैं तथा समय आने पर उसका उपयोग कर सकते हैं क्लाउड कंप्यूटिंग के माध्यम से आप अपने डाटा को कहीं से भी किसी भी समय बिना किसी बहुत ज्यादा सॉफ्टवेयर या कहें हार्डवेयर या किसी भी सिस्टम की निर्भरता के बिना आसानी से संभाल कर सकते हैं|
क्लाउड कंप्यूटिंग को हिंदी में मेघ कंप्यूटिंग कहा गया है क्लाउड कंप्यूटिंग कई प्रकार से हमें अलग-अलग सुविधाओं को प्रदान करता है क्लाउड कंप्यूटिंग के माध्यम से आप अपने डेटा को सुरक्षित रख सकते हैं इसका फायदा यह है कि आपको अपने लोकल मशीन पर या लोकल मेमोरी पर डाटा को सुरक्षित नहीं रखना है एवं क्लाउड कंप्यूटिंग का फायदा यह है कि आपकी लोकल मशीन कभी खराब भी हो सकती है या किसी कारणवश अगर उपयोग नहीं कर पाए तो आपका डाटा लॉस्ट होने का खतरा बना रहता है ऐसे में क्लाउड कंप्यूटिंग हमें किसी भी समय कहीं पर भी सुरक्षित आपके डाटा को संभाल करने का एक जरिया देती है जिसके माध्यम से आप असीमित डाटा क्लाउड में रख सकते हैं|
उदाहरण के तौर पर आप अपनी जीमेल आईडी फेसबुक अकाउंट व्हाट्सएप अकाउंट इंस्टाग्राम अकाउंट आदि आदि का उपयोग सालों से करते आ रहे हैं आप इन संबंधित टूल्स को आईडी व पासवर्ड के माध्यम से जहां पर भी जिस डिवाइस पर लॉगिन करते हैं तो आपके संबंधित दस्तावेज फोटो इमेज ऑडियो वीडियो चैटिंग सभी वहां पर आपको दिखाई देने लगती है यह सीधा सा उदाहरण है क्लाउड कंप्यूटिंग का क्लाउड कंप्यूटिंग आपको सॉफ्टवेयर सरवर प्लेटफार्म आदि आदि की सुविधा भी प्रदान करती है इस तकनीक में कुछ मुख्य सेवाओं को अलग-अलग भागों में बांटा गया है पहला है इन्फ्राट्रक्चर ऐसा सर्विस दूसरा है सॉफ्टवेयर ऐसा सर्विस तीसरा है प्लेटफार्म ऐसा सर्विस क्लाउड कंप्यूटिंग के और भी काफी सारे उदाहरण हैं जैसे गूगल का क्लाउड माइक्रोसॉफ्ट अमेज़न ईडब्ल्यूएस का क्लाउड |
क्लाउड कंप्यूटिंग के प्रकार
- Public Cloud
- Private Cloud
- Hybrid Cloud
- Community Cloud
क्लाउड कंप्यूटिंग के फायदे इस प्रकार हैं
1. क्लाउड कंप्यूटिंग के माध्यम से जानकारी को आसानी से एक दूसरे के साथ साझा किया जा सकता है|
2. क्लाउड कंप्यूटिंग में जिन भी टूल्स का कमाल किया जाता है उनकी लागत या कहें मेंटेनेंस का खर्चा बहुत ही कम होता है|
3. क्लाउड कंप्यूटिंग के माध्यम से डाटा को सुरक्षित रखना एवं उसका बैकअप बनाए रखना आसान हो गया है|
4. आप जितना भी क्लाउड स्टोरेज खरीदते हैं सिर्फ उतने ही डाटा के लिए आपको पैसे देने पड़ते हैं|
क्लाउड कंप्यूटिंग क्योंकि बड़ी-बड़ी कंपनियों के साथ आपको उपलब्ध कराए जाता है तो आपके डेटा की सुरक्षा को बनाए रखने के लिए कंपनियां अच्छे से अच्छे फायर बॉल का इस्तेमाल करती हैं एवं आपके डेटा को सुरक्षित रखती हैं एवं आपको अपने डेटा की सुरक्षा की चिंता भी नहीं करनी होती है|
क्लाउड कंप्यूटिंग के दुष्प्रभाव
1. यदि आपका और कंप्यूटर का इस्तेमाल करना चाहते हैं लेकिन अगर आपके पास इंटरनेट की सुविधा पर्याप्त मात्रा में नहीं है या पर्याप्त स्पीड में नहीं है तो क्लाउड कंप्यूटिंग कल आप सही तरीके से नहीं कर पाएंगे |
2. जो भी कंपनियां क्लाउड आपको प्रोवाइड करती हैं वह आपकी जानकारी को आसानी से देखभाल कर सकती हैं|3. क्लाउड कंप्यूटिंग का इस्तेमाल करते वक्त अगर हम सुरक्षित नेटवर्क का इस्तेमाल नहीं कर रहे हैं तो हमारे डाटा कहीं से भी आसानी के साथ चोरी किया जा सकता है यह खतरा भी बना रहता है|
अलग-अलग जगहों पर क्लाउड कंप्यूटिंग कुछ इस प्रकार से इस्तेमाल किया जाता है
1. ई-कॉमर्स के माध्यम से क्लाउड कंप्यूटिंग का इस्तेमाल ऑनलाइन स्टोर बनाकर किया जा रहा है|
2. शिक्षा के क्षेत्र में भी क्लाउड कंप्यूटिंग बहुत आयत मात्रा में इस्तेमाल होने लगा है जैसे अब विद्यार्थी दूरस्थ प्रोग्राम लर्निंग का इस्तेमाल कर सकता है ऑनलाइन पढ़ाई कर सकता है ऑनलाइन अपने संबंधित विभाग या शिक्षण संस्थान के जुड़ सकता है|
3. मेडिकल की फील्ड में भी क्लाउड कंप्यूटिंग का इस्तेमाल किया जाने लगा है इसके माध्यम से सरवर पर मरीजों के डाटा को स्टोर किया जाता है तथा उनके मेडिकल इतिहास को जानने के बाद इलाज करना भी आसान हो गया है|
4. क्लाउड कंप्यूटिंग के माध्यम से आप ऑनलाइन डाटा स्टोरेज बना सकते हैं जैसे आपने देखा होगा गूगल की जीमेल आपको 15GB का डाटा मुफ्त में प्रदान करती है जिसमें आप गूगल ड्राइव पर जाकर संबंधित दस्तावेजों को सुरक्षित रख सकते हैं एवं गूगल फोटोज की मदद से अपने सभी ऑडियो वीडियो को क्लाउड कंप्यूटिंग या कहीं क्लाउड सर्वर पर सुरक्षित रख सकते हैं|
5. क्लाउड कंप्यूटिंग के माध्यम से कितने सारे एप्लीकेशन मनोरंजन के क्षेत्र में भी काम कर रहे हैं आप किसी भी एप्लीकेशन का इस्तेमाल करके संगीत का आनंद भी ले सकते हैं जिसे ऑनडिमांड एंटरटेनमेंट भी कहा गया है|
क्लाउड कंप्यूटिंग की सेवाएं कुछ इस प्रकार हैं
IAAS इसका पूरा नाम Infrastructure as a Service इंफ्रास्ट्रक्चर ऐसा सर्विस कहा गया है इसके माध्यम से आप किसी भी जगह है हार्डवेयर नेटवर्किंग तथा स्टोरेज से जुड़ी सुविधाओं को आसानी से उपलब्ध कराया जाता है|
PAAS इसका पूरा नाम है Platform as a Service प्लेटफार्म ए द सर्विस यह एक ऐसी सर्विस है जिसके माध्यम से यूजर किसी भी सॉफ्टवेयर एप्लीकेशन को आसानी से बनाने के साथ मैनेज कर सकता है एवं उसका इस्तेमाल व्यापारिक तौर से भी कर सकता है इस सर्विस का इस्तेमाल करके आप बहुत सारे वेबसाइट एप्लीकेशन बना सकते हैं|
SAAS इसका पूरा नाम है Software as a Service सॉफ्टवेयर एस ए सर्विस इसका इस्तेमाल आपने देखा होगा जितने भी इंटरनेट के ब्राउज़र आप संभाल कर रहे होते हैं इनको ही सॉफ्टवेयर एस ए सर्विस कहा गया है यह माध्यम बनते हैं लोगों तक जानकारी का आदान प्रदान करने के लिए आपने गूगल के बहुत सारे एप्लीकेशन इस्तेमाल किए होंगे माइक्रोसॉफ्ट के भी बहुत सारे एप्लीकेशन इस्तेमाल किए होंगे जो कि सॉफ्टवेयर एस ए सर्विस क्लाउड कंप्यूटिंग का ही उदाहरण कहलाते हैं|
Comments
Post a Comment