How to hide online status of Telegram | Telegram पर ऑनलाइन दिखना कैसे बंद करें। Telegram App | Telegram ka online status kaise band kare

 How to hide online status of Telegram

नमस्कार दोस्तों आज के इस लेख में हम आपके लिए लेकर आए हैं टेलीग्राम एप्लीकेशन से संबंधित एक बहुत ही जरूरी टिप्स एंड ट्रिक्स जिसके माध्यम से आप कैसे अपने स्टेटस को ऑनलाइन देखने से बंद कर सकते हैं |

टेलीग्राम के ऊपर यह आज हम आपको बताने वाले हैं दोस्तों उसके लिए हमें करना क्या है हमें टेलीग्राम एप्लीकेशन पर जाकर ऊपर की ओर बाय छोर पर जो तीन लाइन दिख रही होती हैं वहां पर क्लिक करना होगा तत्पश्चात हमें सेटिंग्स के ऑप्शन पर क्लिक करना होता है Settings सेटिंग्स के ऑप्शन पर क्लिक करने के बाद हमें Privacy and Security प्राइवेसी एंड सिक्योरिटी नाम का एक ऑप्शन दिया होता है और दोस्तों उसी के अंदर आपको तीसरे नंबर पर मिलेगा Last Seen & Online लास्ट सीन एंड ऑनलाइन इसके अंदर जो है तीन ऑप्शन आपको टेलीग्राम एप्लीकेशन उपलब्ध कराता है जिसमें सबसे पहला ऑप्शन होता है Everybody एवरीबॉडी दूसरा ऑप्शन होता है My Contacts माय कांटेक्ट एवं तीसरा ऑप्शन होता है Nobody नोबडी आप जैसे ही दोस्तों Nobody नोबडी ऑप्शन को सिलेक्ट कर लेंगे तुरंत ही आपका टेलीग्राम आपके ऑनलाइन स्टेटस को या कहें लास्ट सीन स्टेटस को दिखाना बंद कर देगा और दोस्तों

यह एल्गोरिथ्म काम ही ऐसे करती है कि जब आप अपना ऑनलाइन स्टेटस किसी को दिखाना नहीं चाहते हैं तो आप भी सामने वाले का लास्ट सीन एवं ऑनलाइन स्टेटस नहीं देख सकते आप इसको कभी भी शुरू या बंद कर सकते हैं यह सुविधा आपके लिए हमेशा उपलब्ध रहती है लेकिन यह बहुत ज्यादा काम आती है कहीं बार हमें इसका इस्तेमाल करना होता है और यह बहुत ही आसान सी ट्रिक है जो कि हम चाहते हैं कि हमारे सभी जो वेबसाइट उपयोग करता है वह इसको देखें |

हमने दोस्तों नीचे हमारे चैनल का एक शॉट वीडियो भी विगत बार बनाया है जिसमें यह पूरी प्रोसेस करके दिखाई गई है | धन्यवाद

Comments