WhatsApp Status New Tricks
नमस्कार दोस्तों व्हाट्सएप तो आप सभी लोग चलाते ही होंगे इस पर इस्तेमाल होने वाले सभी टूल्स और टेक्निक्स को भी बखूबी जानते होंगे साथ ही साथ आप यह भी जानते होंगे कि व्हाट्सएप या अन्य जो भी डिजिटल प्लेटफार्म है वह सभी समय-समय पर अपडेट होते रहते हैं इसी अपडेट के अंतर्गत समय-समय पर कुछ नए नए चीजे व्हाट्सएप लेकर आता रहता है |
हमारी हर वह जरूरत जो यूजर फीडबैक के माध्यम से व्हाट्सएप तक पहुंचती है या कहें कि हम जो चाहते हैं वह फीडबैक के तौर पर व्हाट्सएप तक पहुंच जाता है और उससे ही संबंधित नए-नए अपडेट व्हाट्सएप पर समय-समय पर आते रहते हैं आज के इस लेख में भी व्हाट्सएप स्टेटस से संबंधित एक न्यू Tricks हम आपके लिए लेकर आए हैं | दोस्तों जब भी आप किसी का भी स्टेटस देखने जाते हैं तो सामान्य तौर पर आपने देखा होगा कि वह स्टेटस 15 से 30 सेकंड के बीच की अवधि के बीच चल रहा होता है चाहे वह फोटो कंटेंट हो या वीडियो ऐसे में आप फोटो कंटेंट को या कुछ लिखित मैसेज को देखने के लिए अपनी एक उंगली फोन की स्क्रीन पर तब तक रखते हैं जब तक आप उसे पूरा नहीं पड़ लेते ऐसा आपको हर बार करना होता है|
लेकिन साथियों आज हम जो ट्रिक आपके लिए लेकर आए हैं आप नीचे दिए गए हमारे शॉर्ट वीडियो को भी देखकर समझ सकते हैं कि आपको वह चीज कैसे फॉलो करनी है आपको करना क्या है आप जब भी किसी स्टेटस को देखें या पड़ें आप स्क्रीन के ऊपर अपने हाथों की तीन उंगलियां एक साथ रख दें जैसे ही आप अपने हाथ की तीन उंगलियां एक साथ स्क्रीन से टच कर आएंगे आप देखेंगे कि आपका व्हाट्सएप का स्टेटस वहीं पर होल्ड हो जाएगा और तब तक आगे नहीं जायेगा जब तक आप उसको पड़ नहीं लेते या आप खुद स्वयं अपने हाथ से स्क्रीन को टच करके स्टेटस को आगे नहीं बढ़ा देते या वापस बैक बटन पर नहीं आ जाते|
तो दोस्तों यह एक बहुत ही अच्छी ट्रिक हम कह सकते हैं क्योंकि व्हाट्सएप का उपयोग हम सभी करते हैं व्हाट्सएप स्टेटस का भी बहुत ज्यादा उपयोग किया जाता है ऐसे में हम हमारे साथियों के लिए ऐसे ही मजेदार कांटेक्ट लेकर आते रहते हैं आप हमारा वीडियो देखना नहीं भूलेगा जिसमें पूरी प्रोसेस आपको करके दिखाई गई है। धन्यवाद
Comments
Post a Comment