HTTP और HTTPs क्या है | HTTP और HTTPs में क्या अंतर है | HTTP vs HTTPs in Hindi

 HTTP और HTTPS क्या है

Hyper Text Transfer Protocol दोस्तों क्या आपने कभी ये HTTP को URL पर देखा है, इसका इस्तेमाल बहुत ही जरुरी काम से किया जाता है, HTTP और HTTPS दोनों ही Internet Protocol होते है |

आइये आज जानते है ये दोनों क्या है और कैसे काम करते है 

HTTP
            ये एक Internet का Protocol होता है जिसका की पूरा नाम है Hyper Text Transfer Protocol, ये World Wide Web (WWW) पर आने जाने वाले सभी Request और Responses जैसे की फोटो, म्यूजिक फाइल, वीडियो एवं अन्य फाइल्स की जानकारी को ट्रान्सफर करने की अनुमति देता है |
              HTTP, HTML (Hypertext Markup Language) के pages तक जाने और उनको read करने का काम करता है | HTTP को हमेशा वेबसाइटों के नाम के पहले लगाया जाता है | 

HTTP देखने के लिये दिए गए फोटो के लाल घेरे को देखें 


HTTPs
Hypertext Transfer Protocol एक Secure Socket Layer का इस्तेमाल करता है जिसे हम (SSL Certificate) के नाम से जानते है| HTTP की सबसे बड़ी समस्या ये थी की यह सर्वर से ब्राउज़र तक आने जाने वाली जानकारी को Encrypt नहीं करता था, जिसका मतलब था की इस पर से Content कभी चोरी किया जा सकता था | 

HTTPs सर्वर और ब्राउज़र के बीच एक secure layer को बना कर रखता है, जो की सभी जानकारी को Encrypt करता है और ये सुनिश्चित करता है की यूजर की जानकारी या content कभी चोरी नहीं हो |

HTTPs जो है सेबल पहले वित्तीय लेन देन के लिये उपयोग किया जाता था लेकिन अब ये लगभग सभी वेबसाइटों पर इस्तेमाल किया जाने लगा है |

HTTPs देखने के लिये दिए गए फोटो के लाल घेरे को देखें 

Comments