SWIFT CODE Kya Hota Hai in Hindi - SWIFT CODE क्या है - SWIFT CODE कैसे पता करे

SWIFT CODE क्या है

SWIFT CODE का पूरा नाम होता है "Society for Worldwide Interbank Financial Telecommunication" यह वित्तीय लेन देन के लिये अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर इस्तेमाल किया जाता है | SWIFT CODE को हम BIC के नाम से भी जानते है "Bank Identifier Codes" SWIFT CODE दो बैंकों के बीच मैसेज भेजने का काम भी करता है, जिसकी मदद से हम अन्य देशों में पैसों का लेन देन कर पातें है जिसे International wire transfers भी कहते है | जब भी आप अन्य देश में पैसे ट्रान्सफर करते है तो आपका बैंक आपसे दूसरे बैंक का SWIFT CODE पूछता है |

SWIFT CODE कितने डिजिट का होता है 

SWIFT CODE जो है 8 से 11 डिजिट के बीच बनाया जाता है
उदाहरण जैसे SBI का कोड है SBININBBXXX इसमें

1. First FOUR characters: Bank Code

2. Next TWO characters: 2 country code

3. Next TWO characters: Location Code

4. Last THREE characters: Branch specific codes (यह होना जरुरी नही होता है )

SWIFT CODE कैसे पता करें 

आपके बैंक का SWIFT CODE पता करने के लिये आप अपने ब्राउज़र पर लिखें 
जैसे : STATE BANK OF INDIA SWIFT CODE
         HDFC BANK SWIFT CODE
         ICICI BANK SWIFT CODE

अपने शहर का SWIFT CODE कैसे पता करें

अपने शहर का SWIFT CODE पता करने के लिये आप दिए गये लिंक पर क्लिक कर सकते है 
या फिर हमारे बनाये गए वीडियो को देख कर भी सिख सकते है किसी भी बैंक का SWIFT CODE पता करने का तरीका 

Comments