Internet Server क्या होता है - Internet Server कैसे काम करता है - Internet Server in Hindi

  Internet Server क्या होता है

Internet Server एक ऐसा system होता है जो सभी वेबसाइटों को चलाता है | ये एक ऐसा प्रोग्राम होता है जो सर्वर को पेज से कनेक्ट करके रखता है और जैसे ही किसी request को server पर भेजा जाता है तो ये अपना काम शुरू करता है और उससे process response भी करता है | जब भी आप इंटेरनेट के बारे में अपने स्कूलों या कॉलेजों में पढ़ते है तो अपने कंप्यूटर में Server नाम को बार बार सुना और पढ़ा भी होगा | जब भी हम जिस वेबसाइट को चलाना चाहते है इसका मतलब ये की हम Internet Server पर उस वेबसाइट के पेज से सम्बंधित एक request भेज रहे है और जिसको open होते ही server response के रूप में उसको आपके कंप्यूटर स्क्रीन पर लेकर आता है 

Internet Server को Web Server के नाम से भी जाना जाता है

  

Internet Server कैसे काम करता है

जैसा की हमें पता है की Google, YouTube, Wikipedia ये कुछ बहुत ही जानेमाने वेबसाइट है जिनका काम है आपके द्वारा भेजी गई request को स्वीकार कर आपके सामने उससे सम्बंदित result को लेकर आना | हम जैसे ही Google या YouTube पर कोई भी topic को सर्च करते है तो in वेबसाइटों का सर्वर उसे अपने डाटाबेस में सर्च करता है और कुछ ही seconds के अंदर उससे सम्बंधित पुरी जानकारी आपको लाकर देता है | बस इस process को ही हम इन्टरनेट सर्वर के नाम से जानते है |

सामान्यतः सर्वर की स्पीड आपके इन्टरनेट service provider पर भी निर्भर करती है और इस बात पर भी निर्भर करती है जिस वेबसाइट को आप चला रहे है उसके ऊपर उस समय कितना ट्रैफिक आ रहा है (यहाँ ट्रैफिक से मतलब है उस वेबसाइट पर एक साथ कितने लोग visit कर रहे है उससे हम टेक्निकल भाषा में ट्रैफिक कहते है) | जब भी सर्वर की बात होती है तो FTP IP HTTP HTTPs जैसे शब्दों का भी इस्तेमाल होता है जो की सभी सर्वर पर फाइल और डाटा लाने और ले जाने का काम करते है |

Comments