What is 5G Technology
5G टेक्नोलॉजी अभी तक की सबसे तेज स्पीड नेटवर्क वाली सर्विस मानी जा रही है | जिसकी स्पीड 20 GBPS के आसपास होगी जोकि 4G के मुकाबले 20 गुणा ज्यादा तेज है | 5G low latency पर होने के कारण ये हमें बिज़नेस एप्लीकेशन साथ ही साथ विडियो कॉन्फ़्रेंसिंग, ऑनलाइन गेमिंग एवं सेल्फ ड्राइविंग कार को चलाने के लिए भी बहुत ही मददगार साबित होगी |
4G टेक्नोलॉजी ने जहा हमारे डाटा कनेक्टिविटी को आसान बनाया था, वही 5G हमारे इन्टरनेट के कामों को एक अलग ही लेवल पर लेकर जायेगा जहाँ डाटा की उपलब्धता जैसी और उसकी स्पीड की कोई भी समस्या हमारे सामने नहीं आने वाली |
5G टेक्नोलॉजी की मदद से दूरस्थ क्षेत्रोंमें भी इन्टरनेट की स्पीड हमारे सभी काम आसानी के साथ करने में मदद करेगी और इन्टरनेट साथ ही साथ कॉल कनेक्टिविटी की रुकावटों को भी आवागमन में बेहतर बनाएगी
5G सर्विस अन्य देशों जैसे अरब , जापान आदि में सफलतापूर्वक चल रहे है और इसकी मदद से इन सभी देशों में डिजिटल क्रांति के नये नये आयाम बनाये जा रहे है | इसके साथ ही साथ जापान देश तो 6G का भी परिक्षण शुरू कर चूका है और आने वाले कुछ सालों में वह इस टेक्नोलॉजी को भी शुरू कर देगा, हमारे देश में 6G लाने का जो अनुमानित लक्ष्य रखा गया है वो 2030 है |
कितना तेज होगा 5G?
आप जब भी यूट्यूब पर 1080 पिक्सेल पर विडियो देखने जायेंगे तो वह विडियो बिना किसी बफर के आपके डिवाइस में आसानी सेचलेगा, ये एक सेकंड में 2GBPS की स्पीड को पकड़ लेगा, आप जब भी किसी app को अपने फ़ोन में या किसी सॉफ्टवेर को अपने डेस्कटॉप पर डाउनलोड करेंगे तो ये जहा पहले कुछ मिनटों में डाउनलोड होता था वह अब कुछ ही सेकंड्स ले अंदर डाउनलोड हो जायेगा
नेटवर्क स्पीड का विकास कुछ इस तरह से हो रहा है
2G |
3G |
4G |
5G |
|
2.5 KBPS |
50 KBPS |
2 MBPS |
100 MBPS |
20 GBPS |
First Generation – 1G
यह सेवा 1980 में शुरू की गई थी
Second Generation – 2G
यह सेवा1990s में शुरू की गई थी
Third Generation – 3G
यह सेवा2000s में शुरू की गई थी जहाँ से मोबाइल डाटा की भी शुरुवात हुई
FourthGeneration –4G
4G LTE की शुरुवात 2010s में हुई
FifthGeneration –5G
5G के आने के साथ ही दूर संचार एवं डिजिटल प्रोसेस में आने वाली हर समस्या ख़तम हो जायेगी, इसकी मदद से इंडस्ट्री, ट्रांसपोर्टेशन, स्वास्थ्य सम्बन्धी काम एवं कई ऐसे काम जिनकी कल्पना भी नहीं की जा सकती वह किये जा सकेंगे |
Comments
Post a Comment