What is 5g technology - 5G टेक्नोलॉजी क्या है - Advantages of 5G

What is 5G Technology


5G टेक्नोलॉजी अभी तक की सबसे तेज स्पीड नेटवर्क वाली सर्विस मानी जा रही है | जिसकी स्पीड 20 GBPS के आसपास होगी जोकि 4G के मुकाबले 20 गुणा ज्यादा तेज है | 5G low latency पर होने के कारण ये हमें बिज़नेस एप्लीकेशन साथ ही साथ विडियो कॉन्फ़्रेंसिंग, ऑनलाइन गेमिंग एवं सेल्फ ड्राइविंग कार को चलाने के लिए भी बहुत ही मददगार साबित होगी |

4G टेक्नोलॉजी ने जहा हमारे डाटा कनेक्टिविटी को आसान बनाया था, वही 5G हमारे इन्टरनेट के कामों को एक अलग ही लेवल पर लेकर जायेगा जहाँ डाटा की उपलब्धता जैसी और उसकी स्पीड की कोई भी समस्या हमारे सामने नहीं आने वाली |
5G टेक्नोलॉजी की मदद से दूरस्थ क्षेत्रोंमें भी इन्टरनेट की स्पीड हमारे सभी काम आसानी के साथ करने में मदद करेगी और इन्टरनेट साथ ही साथ कॉल कनेक्टिविटी की रुकावटों को भी आवागमन में बेहतर बनाएगी

5G Technology देश में सबसे पहले 13 शहर मुंबई, चेन्नई, कोलकता,नई दिल्ली, गुरुग्राम, पुणे, गांधीनगर, अहमदाबाद, बंगलुरु, चंडीगढ़, हैदराबाद, जामनगर, लखनऊ से शुरु होगी क्योंकि इसमें इस्तेमाल होने वाले सभी उपकरण स्पेक्ट्रम के साथ trail में पास हो गए है जैसे ही इन शहरों में 5G सफलतापूर्वक संचालित होने लगेगा इसके साथ ही देश के अन्य शहरों में भी 5G को शुरू किया जायेगा |

5G सर्विस अन्य देशों जैसे अरब , जापान आदि में सफलतापूर्वक चल रहे है और इसकी मदद से इन सभी देशों में डिजिटल क्रांति के नये नये आयाम बनाये जा रहे है | इसके साथ ही साथ जापान देश तो 6G का भी परिक्षण शुरू कर चूका है और आने वाले कुछ सालों में वह इस टेक्नोलॉजी को भी शुरू कर देगा, हमारे देश में 6G लाने का जो अनुमानित लक्ष्य रखा गया है वो 2030 है |

कितना तेज होगा 5G?

आप जब भी यूट्यूब पर 1080 पिक्सेल पर विडियो देखने जायेंगे तो वह विडियो बिना किसी बफर के आपके डिवाइस में आसानी सेचलेगा, ये एक सेकंड में 2GBPS की स्पीड को पकड़ लेगा, आप जब भी किसी app को अपने फ़ोन में या किसी सॉफ्टवेर को अपने डेस्कटॉप पर डाउनलोड करेंगे तो ये जहा पहले कुछ मिनटों में डाउनलोड होता था वह अब कुछ ही सेकंड्स ले अंदर डाउनलोड हो जायेगा


नेटवर्क स्पीड का विकास कुछ इस तरह से हो रहा है

1G

2G

3G

4G

5G

2.5 KBPS

50 KBPS

2 MBPS

100 MBPS

20 GBPS

 



First Generation – 1G


यह सेवा 1980 में शुरू की गई थी

Second Generation – 2G

यह सेवा1990s में शुरू की गई थी

Third Generation – 3G

यह सेवा2000s में शुरू की गई थी जहाँ से मोबाइल डाटा की भी शुरुवात हुई

FourthGeneration –4G

4G LTE की शुरुवात 2010s में हुई

FifthGeneration –5G

5G के आने के साथ ही दूर संचार एवं डिजिटल प्रोसेस में आने वाली हर समस्या ख़तम हो जायेगी, इसकी मदद से इंडस्ट्री, ट्रांसपोर्टेशन, स्वास्थ्य सम्बन्धी काम एवं कई ऐसे काम जिनकी कल्पना भी नहीं की जा सकती वह किये जा सकेंगे |

Comments